लुधियाना: घुम्मर मंडी में दुकान के बाहर लाइटें उतारने को लेकर विवाद ने होने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ नौजवानों ने उसके पति गुरदेव सिंह पर हमला किया और उनसे धक्का-मुक्की की। महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ दुकान में अकेली थीं, जबकि नीचे बेसमेंट में आरोपितों की दुकान है। इस दौरान आरोपित अपने साथियों और पुलिसकर्मियों को लेकर पहुंचे और जबरदस्ती लाइटें हटाने को लेकर झगड़ा किया।
घटना की वीडियो भी मौजूद है। पीड़िता ने कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वह माननीय कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। उधर दूसरी बेटी ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिल चुकी है और मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
