मुंबईः ड्रग तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल पनवेल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बेंगलुरु और आपराधिक जांच शाखा की संयुक्त टीम ने पनवेल रेलवे स्टेशन पर 36 करोड़ रुपए की ड्रग बरामद कर नाइजीरियाई महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला की पहचान एट्टूमुदोन डोरिस के रूप में हुई।
वह ट्रेन मंगला एक्सप्रेस से आ रही थी। इस संयुक्त ऑपरेशन का नेतृत्व मुंबई के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला ने किया। उन्हें एनसीबी बेंगलुरु से गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, कि ट्रेन में एक विदेशी महिला भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ यात्रा कर रही है। सूचना मिलते ही आरपीएफ, एनसीबी और सीआईबी अधिकारियों की टीम गठित की गई। जैसे ही मंगला एक्सप्रेस पनवेल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर पहुंची, टीम ने कोच A-2 की सीट नंबर 27 पर बैठी एक नाइजीरियाई महिला को एक बच्चे के साथ पकड़ा।
महिला की पहचान एट्टूमुदोन डोरिस के रूप में हुई, जिसके पास नाइजीरियाई पासपोर्ट नंबर A06895991 था। उसके बैग की तलाशी लेने पर रबर के कपड़े में लिपटे दो काले रंग के आयताकार पैकेट बरामद हुए, जिन पर “विंटेज” लिखा था। जांच में इन पैकेट्स में कुल 2.002 किलोग्राम कोकीन और एक बैग में एक मिकी माउस थीम वाला बच्चों का बैग भी मिला, जिसमें 2 कागज़ी पैकेट थे। एक पर केलॉग्स कॉर्न फ्लेक्स और दूसरे पर बोंग्स परफेक्ट रोल लिखा था।
इन पैकेट्स में सफेद क्रिस्टलीय पदार्थ पाया गया, जिसकी जांच में 994 ग्राम मेथैम्फेटामाइन निकली। यह कार्रवाई आईजी सुरेंद्र चौधरी, डीआईजी हेमंत कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला और सहायक सुरक्षा आयुक्त प्रतीक्षा सिंह के नेतृत्व में हुई और इस कार्रवाई में एनसीबी बेंगलुरु से मुरारी लाल, मधुसूदन विश्वकर्मा; आरपीएफ से अंजनी बाबर, प्रहलाद सिंह, प्रहलाद पाटिल; सीआईबी कुर्ला से शनवीन सिंह और अन्य अधिकारी शामिल रहे।