बठिंडा: पंजाब सरकार के द्वारा चलाए गए युद्ध नशा विरुद्ध के अंतर्गत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 130 ग्राम हेरोइन और दो पिस्टल समेत छह कारतूस बरामद किए है। इस दौरान बठिंडा पुलिस ने एक मां को पकड़ा जो नशा तस्कर थी और उसका बेटा भी नशा तस्कर था। बेटा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी देहाती ने बताया कि संगत थाना क्षेत्र के गांव भगवानगढ़ भुखियों वाली में सीआईए स्टाफ-2 की टीम को गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस को पता चला था कि नशा तस्कर घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बुलेट मोटरसाइकिल को शक के आधार पर रोका। मोटरसाइकिल पर एक महिला बैठी थी जिसका नाम परमजीत कौर था और उसका बेटा मोटरसाइकिल चला रहा था।
जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो 130 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके अलावा लड़के के पास से भी दो पिस्टल बरामद हुई जिसमें एक देसी कट्टा भी था। लड़का पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया परंतु उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।