लुधियानाः शहर के दुगरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। लुधियाना के गजराज सिंह ने अपनी बहू और उसकी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी बहू ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जन्म के कुछ समय बाद ही उसने अपनी ही मां के साथ मिलकर उस मासूम नवजात शिशु को बेच दिया।
गजराज सिंह निवासी भगत सिंह नगर, दुगरी ने बताया कि उनकी बहू की डिलीवरी कुछ दिन पहले हुई थी। परिवार को उम्मीद थी कि नवजात की देखभाल की जाएगी और पूरा घर इस नए मेहमान के स्वागत में व्यस्त रहेगा, लेकिन डिलीवरी के कुछ ही समय बाद बहू और उसकी मां की गतिविधियां संदिग्ध लगने लगीं। गजराज ने आरोप लगाया कि बहू ने शिशु को जन्म देने के बाद, अपनी मां के साथ मिलकर उसे गुप्त रूप से किसी को बेच दिया। जब परिवार ने बच्चे को देखने की बात की, तो उन्हें बहाने बनाए गए और बाद में साफ तौर पर बताया गया कि बच्चा अब उनके पास नहीं है।
गजराज ने इस पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरन्त दुगरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उनका आरोप है कि पुलिस को स्पष्ट सबूत और बयान देने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। गजराज का कहना है, “यह सिर्फ हमारा पारिवारिक मामला नहीं है, बल्कि यह एक अमानवीय अपराध है। एक मां ने अपने ही नवजात को बेच दिया और पुलिस अभी तक सिर्फ जांच का हवाला दे रही है।”
मामले को लेकर एडवोकेट देशराज सिंह ने बताया कि गजराज सिंह का बेटा सन्नी बीमार था जिसे उनके पिता ने आगरे के अस्पताल में एडमिट करवाया था। इसी दौरान उनकी बहू की भी डिलीवरी होनी थी। डिलीवरी के वक्त उनकी बहू ने बताया कि उसे बेटी हुई थी और उसकी मृत्यु हो गई। वहीं 21 सितंबर को गजराज के बेटे की भी मृत्यु हो गई। संस्कार के बाद जब परिवार वापिस लुधियाना आया तो उन्हें पूछताछ में पता लगा कि उनकी बहू को लड़का हुआ था जिसे उसने बेच दिया जिसकी एक वीडियो भी बनी हुई है। बच्चे को बेचना एक कानूनी अपराध है जिस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कई लोग ऐसे है जिन्होंने बच्चा बेचने में आरोपियों की पूरी सहायता की, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। एडवोकेट ने कहा कि वह इस मामले में इस गरीब परिवार को इंसाफ दिलवाने के लिए पूरी जान लगाएंगे।
इस मामले को लेकर जब पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और इस पर जांच जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम इस गंभीर मामले को नजरअंदाज नहीं कर रहे। शुरुआती सबूत जुटाए जा रहे हैं। जांच पूरी होते ही जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”