ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना की रहने वाली महिला ने नंदा अस्पताल के डॉ पीयूष नंदा पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस को दी शिकायत में प्रिया पत्नी रमन कुमार निवासी (वार्ड नंबर 5 रामपुर ) ऊना ने आरोप लगाया कि वह नंदा अस्पताल में बतौर लैब तकनीशियन काम करती थी और रसौलियों से ग्रसित थी तो अस्पताल के फार्मासिस्ट ने डॉ पीयूष नंदा के निर्देशानुसार बिना इसकी सहमति के इसको ट्रामा डोल का इंजेक्शन लगा दिया जिस से इसकी तबीयत खराब हो गई। बीती 11 अप्रैल 25 को ज़व यह अपने पति के साथ अस्पताल गई तो डॉ पीयूष नंदा ने इसके साथ दुर्व्यवहार किया और इसको नौकरी से निकाल दिया तथा इसको वेतन भी नहीं दिया। जिस पर पुलिस डॉक्टर पीयूष नंदा (नंदा अस्पताल ऊना) के विरुद्ध धारा 79,352 BNS के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।