उत्तर प्रदेशः यूपी में पहाड़ों जैसी कंपा देने वाली ठंड का कहर जारी है। सड़कों पर सन्नाटा छाया है। लखनऊ, भदोही, बलिया, संभल और गाजीपुर समेत 10 शहरों में बादल छाए हैं। वहीं कोहरे के चलते सोमवार को 2 हादसे हुए। इस दौरान 9 गाड़ियां टकराईं। जिसमें 5 लोगों की जान चली गई और 10 से ज्यादा घायल हुए। मरने वालों में मां-पिता और बेटी भी शामिल है।
मुजफ्फरनगर में हाईवे पर कोहरे में एक बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। नई मंडी थाना क्षेत्र में हुए हादसे में मां-पिता और बेटी की मौत हो गई। बेटा गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान जड़ौदा गांव निवासी सोनू (38), पत्नी राधिका (27) और बेटी रिया (10) के रूप में हुई है। बेटा कल्लू (6) घायल है।
दूसरा हादसा थाना इरादत नगर में आगरा-ग्वालियर मार्ग पर हुआ। कोहरे से 7 वाहन आपस में टकराए। खारी नदी के पास विजिबिलिटी बहुत कम होने की वजह से एक के बाद एक 5 ट्रक और दो कारें भिड़ गईं। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन लोग घायल हैं।