नई दिल्ली: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस वाले दिन पीएम मोदी ने जीएसटी कम करने का ऐलान किया था। उन्होंने अपना यह वादा पूरा कर दिया है और बीते दिन 22 सितंबर से नई जीएसटी दरें पूरे देश में लागू हो गई हैं। जीएसटी के नए टैक्सेशन सिस्टम में अब सिर्फ दो ही जीएसटी स्लैब्स मौजूद हैं। पहला 5% और दूसरा 18% परंतु इसके साथ ही लग्जरी आइटम्स पर भी यह दर सिर्फ 40 फीसदी है। ऐसे में नई जीएसटी दरें लागू हो जाने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि इसका असर यात्रा पर भी होगा। अब यहां सवाल यह है कि क्या ट्रेन की टिकट पर भी नई जीएसटी दरों का असर देखने को मिलेगा।
ट्रेन के टिकटों पर लगेगी जीएसटी
त्योहारों के दौरान जो लोग ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं वो थोड़े चिंता में हैं। उन्हें अब यह नहीं समझ आ रहा है कि जीएसटी दरों में हुए बदलाव से ट्रेन का सफर भी महंगा होगा तो आपको बता दें कि नई दरें लागू होने के बाद ट्रेन की टिकट की कीमतों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं होगी। कीमतें अब भी उतनी ही हैं। ऐसे में ट्रेन से सफर करने वालों के लिए यह बड़ी राहत की बात है। अब आपको हवाई यात्रा की जगह ट्रेन में सफर करना सस्ता पड़ेगा। ट्रेन में पहले के मुकाबले अब और भी भीड़ देखने को मिल सकती है।
नहीं पड़ा कोई फर्क
ट्रेन के सफर के लिए कीमत क्या होगी यह उसकी क्लास के अनुसार, ही तय की जाती है। जीएसटी की नई दरें लागू हो जाने के बाद अब इनमें किसी भी तरह की कटौती देखने को नहीं मिली। कीमतें जैसे थी वैसे ही है। बता दें कि जीएसटी की पुरानी दरों के मुताबिक, सिर्फ एसी और फर्स्ट क्लास पर ही जीएसटी लगती थी परंतु इसमें अभी तक कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
स्लीपर क्लास की बात करें तो इसमें कोई भी जीएसटी नहीं लगती थी (ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर आईआरसीटीसी जीएसटी यानि की कॉन्वेनिएंस शुल्क लेता था)।
एसी क्लास की टिकटों पर जीएसटी की दर 5% थी और उसको नहीं बदला गया है।
सैकेंड क्लास में कोई भी जीएसटी नहीं लगता था ऐसे में अब भी जीएसटी नहीं लगेगी।
फर्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास की टिकटों पर भी 5% जीएसटी लागू होती थी और अब भी उतनी ही रहेगी।
