बॉलीवुड: 22 अप्रैल 2025 में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हर कोई हिल गया था। इस हमले में भारतीय आर्मी के जवान विनय नरवाल भी शहीद हो गए थे। विनय की पत्नी हिमांशी नरवाल की फोटो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी। कपल अपनी शादी के बाद पहलगाम में हनीमून मनाने के लिए पहुंचा था परंतु इस डरावने हादसे ने उन दोनों को हमेशा के लिए अलग कर दिया। विनय की मौत के बाद हिमांशी और उनके पूरे परिवार संग पूरा देश रोया था।
बिग बॉस में जाएगी हिमांशी
खबरों के अनुसार, हिमांशी नरवाल को अब रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ऑफर मिला है। टेली चक्कर की रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस के मेकर्स हिमांशी को अपने शो में लाना चाहते हैं क्योंकि उनसे व्यूअर्स पहले से ही जुड़े हुए हैं। पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है कि मेकर्स कुछ ऐसे लोगों को शो में लेकर आना चाहते हैं जो दर्शकों से तुरंत जुड़ जाएं और बिग बॉस 19 के बोर्ड में हिमांशी नरवाल से भी बात हुई है पर उन्होंने अभी इसको लेकर कुछ कंफर्म नहीं किया है। इस रिपोर्ट के उलट सोशल मीडिया पर यह अफवाहें भी चल रही हैं कि हिमांशी को बिग बॉस 19 का कोई भी ऑफर नहीं आया है वो शो का हिस्सा नहीं बनेगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी हिमांशी की तस्वीर
गौरतलब है कि हिमांशी और उनके पति नेवी अफसर विनय नरवाल का नाम उस समय सामने आया था जब पहलगाम हमले से उनकी तस्वीर वायरल हुई थी। हमले में वह अपने मृत पति के बगल में बैठी रोती हुई देख रही थी। इस तस्वीर ने हर किसी का दिल तोड़ दिया था। बाद में यूट्यूबर एल्विश यादव ने हिमांशी को पहचानते हुए कहा था कि वो उनके साथ कॉलेज में पढ़े हैं।
इन एक्टर्स को भी हुआ हो बिग बॉस 19 ऑफर
बिग बॉस 19 का प्रोमो अभी हाल ही रिलीज हुआ था। इसमें सलमान खान को नेता के तौर पर दिखाया गया था। उन्होंने कहा था कि इस बार सरकार घरवाले चलाएंगे और सारे फैसले भी वही लेंगे। यदि कुछ भी उल्टा हुआ तो उसका खामियाजा भी घरवालों को ही भुगतना पड़ेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो तारक मेहता उल्टा चश्मा फेम स्टार्स शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह, मुनमुन दत्ता को भी शो का ऑफर दिया गया है। इसके अलावा लता सभरवाल, फैसल शेख, जन्नत जुबैर, पूरव झा और अपूर्वा मखीजा को ऑफर मिलने की खबरें सामने आ चुकी हैं।