नई दिल्ली: गाजा में हमास और इजरायल के बीच एक बार फिर से स्थिति खराब होते हुए दिख रही है। अब सामने आई खबरों के अनुसार, इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काटज ने चेतावनी दी है कि यदि हमास ने अपना सैन्यीकरण नहीं छोड़ा और सभी बंधकों के शव नहीं लौटाए तो इजरायल फिर से लड़ाई पर उतर आएगा। वहीं दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी बयान सामने आया है। यह धमकी दोनों पक्षों के बीच हुए युद्धविराम के छठे दिन आई है। जब हमास ने बुधवार को 2 और बंधकों के शव सौंपे और कहा कि ये उसकी हिरासत में बचे हुए आखिरी शव है।
हमास बनाएगा व्यापक योजना
रक्षा मंत्री ने कहा है कि यदि हमास समझौते का पालन करने से इंकार करेगा तो इजरायल अमेरिका के साथ में मिलकर लड़ाई में वापिस आएगा और हमास को पूरी तरह से हराने, गाजा में स्थिति बदलने और युद्ध के सभी उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कार्रवाई भी करेगा। चीफ ऑफ स्टाफ और सीनियर अधिकारियों के साथ एक बैठक में काट्ज ने कहा है कि बुधवार को सेना को यह निर्देश दिया गया कि यदि इजरायल गाजार में अपना अभियान फिर से शुरु करने का फैसला करेगा तो हमास को हराने के लिए एक व्यापक योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि हमास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना को लागू करने से इंकार करेगा तो लड़ाई को फिर से शुरु करने की जरुरत है।
हमास को देने होंगे सभी शव
न्यूज एजेंसी के अनुसार, काट्ज ने यह कह दिया है कि सीजफायर प्लान के अंतर्गत हमास को अपनी हिरासत में मृत सभी बंधकों का शव वापिस करने और निरस्त्रीकरण करने की जरुरत है। इजरायल गाजा में सभी सुरंगों और आतंकवादी ढांचों को नष्ट करने के लिए कदम उठाएगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह पट्टी विसैन्यीकृत हो जाए और आने वाले समय में इजरायल के लिए कोई खतरा न बनें।
ट्रंप का आया बयान
इस दौरान जब ट्रंप से यह पूछा गया कि क्या यह संभव है कि हमास निर्दोष फिलिस्तानियों को मौत के घाट में उतार रहा है तो उन्होंने आगे से कहा कि – हमास अंदर जाकर गिरोहों और हिंसक गिरोहों का सफाया जरुर कर रहा है। मैं इस पर शोध कर रहा हूं हम इसके बारे में पता लगाएंगे। हो सकता है कि गिरोहों की संख्या भी ज्यादा हो मैं इसके बारे में सोच रहा हूं।