नई दिल्ली: इन दिनों एक सोशल मीडिया पर एक न्यूज काफी वायरल हो रही है कि टिकटॉक की वापसी होने वाली है। कई यूजर्स इसको लेकर एक्साइटेड भी हो गए हैं कि अब वो दोबारा से इस प्लेटफॉर्म पर अपने वीडियो शेयर कर पाएंगे। 5 साल पहले बंद हुआ यह प्लेटफॉर्म अब सुर्खियों में आ चुका है। आपको बताते हैं कि क्या सच में टिकटॉक भारत में चलने वाला है।
साल 2020 में सरकार के द्वारा टिकटॉक के साथ-साथ 59 ऐप्स राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते भारत में बैन कर दिए थे। अब भारत में इस ऐप की वेबसाइट ओपन हो रही है। इसके बाद अब लोग चर्चा कर रहे हैं कि क्या इस ऐप से बैन हट जाएगा। सरकारी सूत्रों की मानें तो इस ऐप से बैन नहीं हटाया गया है। यदि आप टिकटॉक की लॉग इन सर्च करेंगे तो भारत में इसका लॉगइन पेज दिखेगा।
आपको लॉगइन का ऑप्शन मिलेगा। क्लिक करने के बाद लॉगइन के लिए तमाम ऑप्शन मिलेंगे। आप गूगल, मोबाइल नंबर और दूसरे ऑप्शन से इस पर लॉगइन कर सकते हैं। जैसे ही आप गूगल अकाउंट के जरिए लॉगइन का प्रोसेस आगे बढ़ाएंगे तो अकाउंट लॉगइन हो जाएगा हालांकि इसके बाद टिकटॉक ओपन नहीं होगी।
इसके बाद आपको एक मैसेज दिखेगा जिसमें यह लिखा होगा कि 29 जून 2020 को सरकार ने टिकटॉक समेत 59 ऐप्स ब्लॉक करने का फैसला किया है। टिकटॉक के पेज पर दिख रहे इस मैसेज में कुछ भी नया नहीं है। ऐसे में यह साफ है कि टिकटॉक से बैन नहीं हटाया है। URL में आपको नॉट फाउंड नजर आएगा। इसका ऐप गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर पर नहीं मिलेगा। फ्यूचर में इस ऐप से बैन हटेगा या फिर नहीं इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।