नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन कृषि उत्पादों पर नए टैरिफ लगाने का विचार कर रहा है। इसमें भारतीय चावल और कनाडा से आने वाली खाद शामिल है। अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान व्हाइट हाउस में हुई एक बैठक के दौरान आया है। इस दौरान उन्हें किसानों ने सस्ते विदेशी उत्पादों के कारण अमेरिकी बाजार पर पड़ रहे असर के बारे में बताया। यह बैठक अमेरिकी किसानों के लिए घोषित 12 अरब डॉलर का राहत पैकेज के दौरान आयोजित की गई थी।
जरुरत पड़ने पर लगाया जाएगा टैरिफ
इस बैठक में जो भी किसान मौजूद थे उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ देश अमेरिकी बाजार में कम कीमत पर चावल बेच रहे हैं। इससे घरेलू किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। इस पर ट्रंप का कहना था कि वो चीटिंग कर रहे हैं उन्होंने संकेत भी दिया है कि इन आरोपों की जांच होगी और यदि जरुरत पड़ी तो टैरिफ भी लगाया जाएगा। अमेरिका के किसान लंबे समय से शिकायत कर रहे हैं कि भारत, वियतनाम और थाईलैंड से आने वाला सस्ता चावल उनके बाजा को बर्बाद कर रहा है। चावल के दाम गिरते जा रहे हैं और स्थानीय किसान मुसीबत में पड़ गए हैं। ट्रंप ने कहा कि – मैंने दूसरों से भी यही सुना है कि डंपिंग हो रही है हम इसका ख्याल रखेंगे। इस साल की शुरुआत में ट्रंप पहले ही भारत से आने वाले कई सामानों पर 50% टैरिफ लगा चुके हैं। इसके पीछे का कारण यह बताया गया था कि भारत अमेरिकी पर भारी टैरिफ लगाता है और रुस से तेल खरीदता है। ऐसे में अब चावल पर भी नया टैरिफ आने की पूरी आशंका जताई जा रही है।
कनाडा की खाद पर भी लगेगा टैरिफ
इसके अलावा ट्रंप ने कनाडा से आने वाली खाद पर भी बड़ी कार्रवाई करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि – अमेरिका में इस्तेमाल होने वाली काफी खाद कनाडा से आती है। यदि जरुरत पड़ती है तो हम उस पर भी भारी टैरिफ लगा देंगे। इससे अमेरिका में भीखाद का उत्पादन बढ़ेगा। भारत और कनाडा दोनों देशों के साथ अमेरिकी की व्यापारिक बातचीत चल रही है परंतु अभी कोई भी बड़ी सफलता नहीं मिली है। इसी हफ्ते अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भारत आने वाला है। कनाडा के साथ भी उत्तर अमेरिकी व्यापार समझौते को फिर से खोलने की बातें चल रही है। ट्रंप पहले भी कनाडा के कई उत्पादों पर एक्सट्रा टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके हैं।