Atul Subhash Suicide Case : नई दिल्ली। Atul Subhash Suicide Case में बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता, सास निशा और पत्नी के भाई अनुराग सिंघानिया को कोर्ट ने जमानत दे दी है। इंजीनियर अतुल सुभाष का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार किया था।
अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद आत्महत्या कर ली थी। पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया ने मामले में जमानत के लिए बेंगलुरु सिविल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने पहले कर्नाटक हाईकोर्ट से सत्र न्यायालय को उनकी जमानत याचिका का निपटारा करने का निर्देश देने की अपील की थी। उच्च न्यायालय ने सत्र न्यायालय को आज याचिका का निपटारा करने का निर्देश दिया।
पत्नी ने तलाक के समझौते के लिए 3 करोड़ मांगे थे
बता दें कि 14 दिसंबर को निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था, जबकि उसकी मां और भाई अनुराग को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से उठाया गया था। सुभाष और सिंघानिया की शादी 2019 में हुई थी। 2020 में उन्हें एक बेटा हुआ। अतुल ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी ने तलाक के समझौते के लिए तीन करोड़ रुपये मांगे थे।