सांचौरः जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां, पति ने हथौड़े से वार कर पहले अपनी पत्नी की हत्या की, बाद में पानी की टंकी में कूदकर सुसाइड कर लिया। परिजन घर पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली। घटना कालूपुरा गांव में वीरवार शाम 5 बजे बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को सांचौर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। अभी तक परिजनों ने रिपोर्ट नहीं दी है।
जानकारी देते थानाधिकारी देवेंद्र सिंह कच्छवाह ने बताया कि वागाराम पुत्र सुखराम बिश्नोई और उसकी पत्नी बाबू देवी के बीच गुरुवार शाम को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद बढ़ने पर वागाराम ने हथौड़े से बाबू देवी के सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर बाबू देवी की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद वागाराम ने घर के पास बने पानी के टंकी में कूदकर अपनी जान दे दी। देर शाम जब परिजन घर पहुंचे, तो उन्होंने बाबू देवी को लहूलुहान हालत में देखा। बाद में टंकी में वागाराम का शव मिला।
परिजनों ने बताया कि वागाराम का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। वह अक्सर घर वालों को परेशान करता था। करीब एक महीने पहले भी वागाराम ने इसी टंके में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, तब परिजनों ने उसे बचा लिया था। गुरुवार को घटना के समय घर पर पति-पत्नी दोनों ही मौजूद थे। इसी दौरान वागाराम ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर टांके में कूद आत्महत्या कर ली।