नई दिल्लीः देश भर में पिछले कुछ दिनों से पत्नी द्वारा पति को मौत के घाट उताने के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला दिल्ली के द्वारका जिले के उत्तम नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां देवर को देख भाभी का मन इसक कदर बिगड़ा कि उसने अपने पति को ही रास्ते से हटा दिया। दरअसल, पत्नी ने प्रेमी देवर संग मिल अपने ही पति की हत्या कर दी। यह घटना ओम विहार फेस-1 की है। हत्या का शक किसी को न हो उसके लिए देवर और भाभी ने परिवार को गुमराह भी किया, मगर मोबाइल के चैट से सच सामने आ गया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय करण देव के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैकि करण की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को मौत हो गई थी।
इसकी जांच पुलिस कर रही थी लेकिन करण के मौत की गुत्थी तब सुलझी जब परिवार को एक मोबाइल चैट के जरिए उसकी हत्या की साजिश का पता चला। मोबाइल के चैट से पता चला कि पत्नी ने देवर से प्यार के चक्कर में पति की जान ली। जांच में यह बात सामने आई है कि पत्नी का दिल देवर पर आया था। देवर से शादी रचाने के लिए पत्नी ने पति के खाने में नींद की गोली मिला दी थी। जैसे ही पति सोने के लिए अपने कमरे में गया, वह सोया ही रह गया। उसके बाद देवर और भाभी ने मिलकर करण को बिजली का करंट भी दिया। फिलहाल, उन दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। अब तक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी भाभी ने देवर से शादी रचाने और पति की संपत्ति पाने के चक्कर में यह कांड किया।
पुलिस के मुताबिक, करण अपनी पत्नी सुष्मिता देव और 6 साल के बेटे के साथ ओम विहार फेस-1 में रहता था। बीते रविवार सुबह आरोपी पत्नी सुष्मिता ने करण के माता-पिता का छोटे भाई को सूचना दी कि करण को करंट लग गया है और वह बेहोश है। परिजन तुरंत उसे पास के मग्गो हॉस्पिटल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने करण को मृत घोषित कर दिया। और मामले की जानकारी पुलिस को दी। उत्तम नगर थाना पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल हॉस्पिटल भेजा गया। हालांकि पोस्टमार्टम को लेकर आरोपी पत्नी सुष्मिता, उसका चचेरा देवर राहुल देव लगातार आनाकानी कर रहे थे। करण के परिवार को शक तब हुआ जब करण के छोटे भाई कुनाल को राहुल ने किसी काम के लिए अपना मोबाइल दिया।
इसी दौरान कुनाल ने मोबाइल में सुष्मिता और राहुल के चैट को पढ़ा, जिसके बाद पूरा मामला सामने आ गया। मोबाइल चैट में उस रात की घटना और हत्या की साजिश के पूरे सबूत मिले। परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने सुष्मिता और राहुल को हिरासत में लिया। परिवार के मुताबिक, सुष्मिता और राहुल का दो साल से अफेयर चल रहा था। दोनों ने मिलकर करण की हत्या इसलिए की ताकि वे साथ रह सकें और करण की संपत्ति पर कब्जा कर सकें। दोनों करंट से मौत बताकर पुलिस को गुमराह कर रहे थे। फिलहाल उत्तम नगर थाना पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और मामले की तफ्तीश जारी है।