जालंधर(ENS): गांव माहल गेट के पास बाइक सवार युवक को बचाते समय बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गई गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त। घटनास्थल पर मौजूद देव कंटीन ने बताया कि वह दुकान पर बैठे हुए थे कि उसी दौरान एक युवक कान पर मोबाइल लगा बात करते हुए बाइक पर सवार होकर माहल गेट से निकला। उसी दौरान दूसरी तरफ से फगवाड़ा से गोराया की तरफ आ रही बोलेरो गाड़ी से से बचाने के चक्कर में गाड़ी को सड़क से नीचे उतार दिया।
उस दौरान गोड़ी पेक्ष से टकरा गई। स्थानीय लोगों के अनुसार बलेरो गाड़ी चालक गोराया शहर के नगर काउंसलर अध्यक्ष हरमेश लाल मेशी बताई जा रही हैं लकिन इस बात की पुष्टि नहीं पाई। हादसे के दौरान बाइक सवार मौके से फरार हो गया।