गयाः बिहार के गया जिले में अजीब वाकया देखने को मिला। दरअसल, अतरी प्रखंड के डिहुरी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में जब वक्ता अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठ रहे थे, तभी मंच गिर गया। इस दौरान मंच पर मौजूद कुछ लोगों को चोटें भी आईं। इसमें पूर्व सांसद डॉक्टर अनवर अली भी शामिल है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी की 51वीं पुण्यतिथि पर गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम के शुरू होते ही जब वक्ता मंच पर बोलने लगे। उन्होंने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाए। वक्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। जिस दिन राम का जन्मदिवस है उस दिन यह कार्यक्रम क्यों नहीं किया गया। इसी दौरान मंच हिलने लगा और फिर टूटकर गिर गया। मंच पर बैठे सभी लोग भी धड़ाम हो गए। पूर्व सांसद समेत अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
इसके बाद पास में ही एक अस्थायी मंच किया गया और कार्यक्रम को सुचारू किया गया। इस सभा में पूर्व सांसद अली अनवर ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी को श्रद्धांजलि देने का उन्हें हक है जो हर तरह के सांप्रदायिकता से लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने एक सूत्री मांग के लिए गांधी जी और पंडित जवाहरलाल नेहरू से फरियाद करने गए थे कि धर्म के नाम पर देश का बंटवारा न होने दे हम लोग जिन्ना के साथ नहीं है। वही वसीम नैयर ने कहा कि हम उसके साथ हैं जो हमें हक और अधिकार देगा।
अतरी से आरजेडी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि धर्म और वोट के नाम पर ट्रेन को फ्री किया जा रहा है जबकि बेरोजगार और दूसरे राज्यों में परीक्षा देने जाने वाले छात्रों के लिए फ्री होना चाहिए। लेकिन, बेरोजगार युवाओं को जनरल बोगी में खड़ा होकर सफर करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के दिन वोट देते समय यह ना समझे कि हम अंसारी है, हम शेख हैं, हम पठान है। यह समझें कि हम पक्का मुसलमान हैं। मुसलमान के साथ देश में क्या हो रहा है यह आप लोगों से छुपा हुआ नहीं है।
