वार्ड 5 बददी में सीवरेज का बहुत बुरा हाल
बददी/ सचिन बैंसल : नगर परिषद बददी के वार्ड-5 में साफ सफाई और सीवरेज का बहुत बुरा हाल है। जिला उद्योग केंद्र डीआईसी इंडस्ट्रियल एरिया के निकट वार्ड पांच जुडडी कलां गांव में शहर के गंदे पानी का सीवरेज खुले आम बह रहा है। इससे आसपास के उद्योगों पर भी बुरा असर पड रहा है। यह वार्ड नगर परिषद के वाईस चेयरमैन का है। वार्ड के पूर्व पार्षद तरसेम लाल चौधरी ने बताया कि इस वार्ड में सुविधाओं का अभाव है और न समय पर सफाई होती है और न ही कचरा उठता है। उद्यमियों के आगे कचरे के ढेर लगा दिए जाते हैं। उन्होने कहा कि क्या यही कांग्रेस सरकार और कांग्रेस समर्थित नगर पालिक बददी का व्यवस्था परिवर्तन। उन्होने कहा कि लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में शिकायत करते करते थक गए हैं लेकिन होता कुछ नहीं। वहीं नगर परिषद बददी के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कहा कि सीवरेज की व्यवस्था आईपीएच का काम है फिर भी हम कोशिश करेंगे कि यह काम हो जाए। वहीं आईपीएच एसडीओ चमन ने कहा कि लिखित में शिकायत आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।