झांसी: पद यात्रा में इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। जिसमें खली भी शामिल हुए। खली ने यात्रा में शामिल साधु की चोटी पकड़कर एक हाथ से उठा लिया। जिसे देख सब हैरान हो गए। हिंदु सनातन यात्रा में खली भी शामिल हुए। एक साधु ने खली से उनकी चोटी पकड़कर उठाने को कहा। खली ने पूछा कि सही में उठा लूं।
जब The Great Khali ने साधु को चोटी से पकड़कर उठाया, देखकर सब हो गए हैरान
MORE INFO ; https://t.co/PgnU2uHxH3#TheGreatKhal #VIRAL #encounterindia #encounternews #bageshwardham #Terroristattack #Jyothika #RanbirKapoor pic.twitter.com/vCbf9Zijm6
— Encounter India (@Encounter_India) November 27, 2024
साधु ने कहा उठाइए। तभी खली ने साधु की चोटी पकड़कर उठा लिया। इसी दौरान खली ने कहा कि पहले हमारा सनातन है। इसके बाद जात-पात। (पंडित धीरेंद्र शास्त्री) महाराज के संकल्प को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। महाराज जात-पात और भेदभाव मिटाने का अभियान चल रहे हैं। हमें उसको आगे बढ़ाना है। आपसी भाईचारे को मजबूत करना है।
