पालीः लड़की के प्यार में एक 24 वर्षीय युवक द्वारा खौफनाक कदम उठाने का मामला सामने आया है। युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिसे वह गंभीर रूप से झुलस गया। युवक को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया। आग से युवक 85 फीसदी झुलस गया है।
जानकारी मुताबिक, राजस्थान के पाली जिले के बाली थाना क्षत्र के चांमुडेरी गांव निवासी 24 साल का नरेश मुम्बई में कपड़े की शॉप पर काम करता है। एक युवती से पिछले कुछ सालों से उसका अफेयर है। सीने पर उसका टेटू भी बना रखा है। 3 दिन पहले युवती से मिलने वह अपने गांव आया, जहां से युवती से मिलने गया, लेकिन किसी कारण से युवती उससे मिलने नहीं आ सकी। इस पर उसने उसे वीडियो कॉल किया और बोला कि तुझसे मिलने मुम्बई से आया और तुम यहां नहीं आ सकती तो मैं मर जाऊंगा।
इसके बाद नरेश ने युवती को एक और वीडियो कॉल किया, जिसमें पेट्रोल से भरी बोतल दिखाते हुए बोला कि अब तुम नहीं मिलने आई तो खुद को आग लगा लूगा और उसके बाद खुद को आग लगा दी। इसके बाद गंभीर हालत में युवक को मंगलवार रात करीब 10 बजे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रात करीब साढ़े 10 बजे उसे जोधपुर रेफर किया गया।
घटना को लेकर हॉस्पिटल में युवक की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मां बोली कि उस लड़की के प्यार में पागल है। 3 दिन पहले मुम्बई से आया, लेकिन इधर-उधर घूम रहा है। न जाने उस लड़की ने क्या जादू कर दिया इस पर, मेरी तो बात ही नहीं सुनता।