हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, देर रात को तेंदुए ने घर के बाहर सो रहे कुत्ते पर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान कुत्ते के चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य आवारा कुत्ते मौके पर इकट्ठे हो गए। घटना की सीसीटीवी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि तेंदुआ बड़ी तेजी से आता है और कुत्ते की गर्दन को अपने जबड़ों में दबोच लेता है।
वहीं हमले के कुछ ही सेकेंड बाद आसपास मौजूद अन्य कुत्ते शोर मचाते हुए दौड़ आ जाते हैं और उसे बचाने में अपनी जान झोंक देते हैं। सभी कुत्ते एकजुट होकर तेंदुए पर हमला कर देते हैं। उनकी आक्रामकता और संख्या देखकर तेंदुआ घबरा जाता है और जान बचाकर मौके से भाग निकलता है। वायरल हो रही करीब 32 सेंकड की वीडियो में जिंदगी और मौत की लड़ाई में कुत्ते जीत जाते हैं।
दूसरी ओर इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल है। उनका कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब तेंदुए ने रिहायशी इलाके में दस्तक दी हो। इससे पहले भी कई बार तेंदुए को रात के समय घूमते देखा गया है। लोगों ने वन विभाग से इलाके में निगरानी बढ़ाने और तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। वहीं वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग कुत्तों की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। दूसरी ओर जंगल से सटे इलाकों में वन्यजीवों की बढ़ती हलचल को लेकर चिंता भी जता रहे हैं।