फिरोजपुरः देर रात राज्य में कई जगहों पर बारिश और तूफान आया। फिरोजपुर में देर रात कई घंटों तक बारिश होती रही। इस बारिश से मंडियों में पड़ी गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। फिरोजपुर की अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ी हजारों गेहूं की बोरियां बारिश में भीगती रहीं, लेकिन संबंधित एजेंसियों द्वारा उन्हें ढकने के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं किए गए, जिसके परिणामस्वरूप करोड़ रुपये की गेहूं की फसल खुले आसमान के नीचे भीगकर खराब हो गई।
वहीं, मंडी में मौजूद मजदूरों का कहना है कि एजेंसियों का काम उन्हें तिरपाल मुहैया करवाना है ताकि खरीदी गई गेहूं की फसल को ढका जा सके और लिफ्टिंग की उचित व्यवस्था करना भी एजेंसियों की जिम्मेदारी है, लेकिन लिफ्टिंग न होने के कारण सैकड़ों करोड़ रुपये की फसल बारिश के साथ खुले आसमान के नीचे भीगती रही, लेकिन कोई भी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उचित प्रबंध करने को तैयार नहीं है। अगर उठाने का समय सही हो तो उन्हें भी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। बारिश से पूरी फसल को काफी नुकसान हुआ है।
मंडी में लापरवाही का आलम यह रहा कि खरीद से पहले मंडी में समुचित व्यवस्था के दावे किए गए थे और फसल के रखरखाव के दावे भी खोखले निकले। करोड़ों रुपए की खरीदी गई गेहूं की फसल अभी भी अधिकारियों की लापरवाही के कारण बारिश के कारण भीग रही है और जो थोड़ी बहुत बची है, अगर इस पर भी ध्यान नहीं दिया गया तो लगातार हो रही बारिश के कारण यह फसल भी खराब हो जाएगी।