नई दिल्ली: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ आए दिन अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब एक पार फिर से उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिका और इजरायल पर निशाना साध दिया है। उन्होंने कहा कि – अमेरिका नेता तो इजरायल से खुलेआम रिश्वत लेते हैं। उन्हें रिश्वत लेनी पड़े तो वह गुपचुप तरीके से लेते हैं न कि खुलेआम हालांकि इस दौरान उन्हें एंकर ने यह भी कहा कि आपका यह बयान वायरल हो जाएगा इसका जवाब उन्होंने बड़ी सहजता के साथ दिया कि हो जाए वायरल कोई बात नहीं।
ख्वाजा आसिफ ने यह आरोप भी लगाया है कि अमेरिकी ब्यूरोक्रेसी और डिफेंस अधिकारी इजरॉयली लॉबी से सीधे फाइनेंस होते हैं। अमेरिका के नेता दिन-दहाड़े पैसे लेते हैं जबकि पाकिस्तानी नेता यू ही बदनाम कर दिए जाते हैं कि वे गुप्त रुप से पैसे लेते हैं। उनका कहना है कि अमेरिका का सिस्टम पूरी तरह से पैरोल पर चल रहा है।
खुलेआम की आलोचना
जिस इजरायली लॉबी की आलोचना ख्वाजा आसिफ के द्वारा की जा रही थी पाकिस्तान खुद भी अमेरिकी लॉबिंग फॉर्मों से ही करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है। ट्रंप प्रशासन के बाद से पाकिस्तान ने 2025 के पहले 8 महीनों में ही कम से कम 7 लॉबिंग और कानूनी फर्मों से कॉन्ट्रैक्ट भी किया है। इन फर्मों की प्रोफाइलिंग बहुत ही शावधानी से की गई है। इसमें व्हाइट हाउस के मौजूदा और पूर्व अधिकारी, अंतराष्ट्रीय मुकदमा लड़ने वाले वकील और कैप्टिल हिल के अनुभवी रणनीतिकार भी शामिल हैं। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि पाकिस्तान भी उसी सिस्टम का हिस्सा है जिसकी वह खुद आलोचना करता दिख रहा है।
🚨HUGE: Pakistan Defence Minister Khawaja Asif says that US fuels war between two countries to sell weapon & make money.
Doland @realDonaldTrump ye sahi bol raha hai? pic.twitter.com/9HaTJKfnIl
— BALA (@erbmjha) May 24, 2025
अमेरिका दुनिया में झगड़े पैदा करता है
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका के खिलाफ कोई बयान दिया है। इससे पहले भी वो एक इटंरव्यू में यह बोल चुके हैं कि अमेरिका दुनिया में झगड़े पैदा करता है। ऐसा वह अपने हथियारों को बचाने के लिए करता है। अमेरिका इसी तरह पैसा कमाता है। उनका हथियार उद्योग बहुत ही बड़ा और उनकी इकोनॉमी का खास हिस्सा है। अफगानिस्तान, सीरिया, मिस्न, लीबिया जैसे देश भी कभी अमीर थे परंतु युद्ध के चलते यह सभी कंगाल हो गए हैं।
Bizzare admission, Pakistan’s Defence Minister Khwaja Asif says: “We are being defamed for taking bribes. American politicians accept bribes from Israel openly. If I have to take bribes, I will do it in a backroom somewhere. pic.twitter.com/Yggc8840Fd
— Yeshi Seli (@YeshiSeli) September 17, 2025