स्पोर्ट्सः वेस्टइंडीज 8 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान के खिलाफ जीत का सूखा खत्म करने में कामयाब रहा। फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे T20 में वेस्टइंडीज ने रोमांचक जीत दर्ज करते पाकिस्तान को मात्र 2 विकेट से धूल चटाई। इससे पहले वेस्टइंडीज आखिरी बार पाकिस्तान से 2017 में जीता था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी, इस स्कोर को मेजबानों ने आखिरी गेंद पर चेज किया। वेस्टइंडीज की जीत के हीरो जेसन होल्डर रहे जिन्होंने 4 विकेट चटकाए।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने 24 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे। कप्तान सलमान आगा ने 38 और हसन नवाज ने 40 रनों की पारी खेली जिस वजह से टीम 20 ओवर में 133 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। इन दोनों के अलावा कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया। 6 बल्लेबाज इस दौरान सिंगल डिजिट पर आउट हुए।
जेसन होल्डर के खतरनाक स्पेल ने वेस्टइंडीज को बांध कर रखा। 4 ओवर के कोटे में उन्होंने मात्र 19 रन पर चार विकेट चटकाए। इस स्कोर का पीछा करना वेस्टइंडीज के लिए भी आसान नहीं रहा। पाकिस्तान के तो फिर भी दो बल्लेबाजों ने 30 से अधिक रन बनाए, वेस्टइंडीज का तो कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया, हालांकि रोमांचिक मैच में मेजबान टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को 8 रनों की जरूरत थी जिसे उन्होंने हासिल कर लिया।

