सेंसोवाल सभा की मासिक मीटिंग में हुआ स्वागत
ऊना/सुशील पंडित: हिमकैप्स प्रोफेशनल संस्थान बढ़ेड़ा में सेंसोवाल कृषि सहकारी सभा के चेयरमैन शिव शशि कंवर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर चुनने पर सभा में स्वागत किया गया। शुक्रवार को कमेटी की मासिक मीटिंग में सोसाइटी प्रतिनिधियों ने गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया।
सभा प्रतिनिधि कृष्ण कुमार ने ये कमेटी का सौभाग्य है कि सेंसोवाल कमेटी के प्रधान शिव शशि कंवर को अब हिम कैप्स संस्थान में डायरेक्टर का ओहदा मिला है। जिससे अब हिम कैप्स संस्थान में भी विकास की रफ्तार तेज होगी। मासिक मीटिंग में सोसाइटी के सभी प्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की। शिव शशि कंवर ने कहा कि वे बैंक से सेवानिवृत अधिकारी हैं इसलिए सभा में पारदर्शिता लाने का बेहतरी जिम्मा कर रहे है। नए संस्थान में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर जुड़ने के बाद भी कार्य को पूरी तन्मयता से करेंगे।
बता दें कि हिम कैप्स संस्थान बढ़ेड़ा वर्ष 2006 से संचालित है। संस्थान में लॉ व नर्सिंग के प्रोफेशनल कोर्स करवाए जा रहे है। हिम कैप्स में आयुर्वेदिक अस्पताल भी जनता को समर्पित किया गया। अब मेडिकल कॉलेज भी खुलने जा रहा है संस्थान में अनेकों विकासात्मक कार्य जारी है।