Trish और Tiffany WWE Evolution 2025 में होंगी आमने-सामने, फैंस हैरान
WWE फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन में कई स्टार्स की वापसी ने शो में हाइप बढ़ा दी है
शो में ट्रिश स्ट्रेटस की वापसी ने फैंस का दिल लूट लिया जिस दौरान जेड कारगिल और टिफनी का सेगमेंट चल रहा था
सेगमेंट में टिफनी ने खुलासा किया कि ट्रिश इवोल्यूशन 2025 में उनकी चैलेंजर हैं जिससे सारे फैंस चौंक गए
दोनों के बीच इवोल्यूशन 2025 मैच होने के कई कारण हैं जिसकी पहली वजह दोनों की पुराना हिस्ट्री है
ट्रिश स्ट्रेटस ने द बफ बार्बी की मदद से एलिमिनेशन चैंबर में टैग टीम मैच में जीत हासिल की थी
इसके अलावा ट्रिश और टिफनी को WWE इवोल्यूशन में जोड़े जाने का कारण शो का सुभाव भी है
इवोल्यूशन, कई मायनों में विमेन चैंपियनशिप का त्योहार है। यह शो प्रो रेसलिंग और WWE के पुराने और वर्तमान सितारों को हाइलाइट करता है