WWE SNME में इन तरीकों से Triple H कर सकते हैं दुनिया को हैरान

WWE कई प्रीमियम लाइव इवेंट्स जैसे सैटरडे नाइट मेन इवेंट, इवोल्यूशन और NXT ग्रेट अमेरिकन बैश के साथ बड़े वीकेंड की तैयारी कर रहा है

ये तीनों कार्ड्स तैयार हैं और कई बड़े मुकाबले प्रशंसकों को हैरान कर देंगे, लेकिन फैंस को सबसे ज्यादा SNME 40 का इंतजार है

गोल्डबर्ग, रैंडी ऑर्टन, सेथ रॉलिंस जैसे मेगास्टार के इवेंट में होने के चलते सैटरडे नाइट मेन इवेंट में हलचल मचना तय है

अनडिस्प्यूटेड ट्राइबल चीफ, रेसलमेनिया 41 के बाद WWE से दूर हैं जिनकी वापसी इवैंट में खलबली मचा सकती है

गोल्ड बर्ग के करियर का आखिरी मैच देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं। 58 वर्षीय यह दिग्गज एक बहुत ही कमजोर दावेदार हैं

गुंथर से ये मैच जीतना नामुमकिन है, लेकिन डे मैन का क्लीन स्वीप से जीतना मंडे नाइट रॉ में बड़ी हलचल मचा सकता है

सेथ रॉलिंस रेसलमेनिया 41 के बाद से सफलता की बड़ी लहर पर सवार हैं, जहां उन्होंने रोमन रेंस और सीएम पंक को धोखा देकर मैच जीता

रॉलिंस अब SNME XL में अपने कंट्रेक्ट को कैश इन करके मैच में दखल दे सकते हैं और अगर वह जीत गए तो ये एक शानदार अंत होगा