इस वूमैन स्टार ने 1,609 दिनों बाद शो में की Surprise Entry, विरोधी पर बोला धावा
निया जैक्स ने WWE NXT के हालिया एपिसोड में वापसी करके सभी को हैरान कर दिया। आते ही उन्होंने लैश लीजेंड पर हमला किया
बता दें, द इर्रेसिस्टिबल फोर्स आखिरी बार 3 मार्च, 2021 के एपिसोड में ब्लैक एंड सिल्वर ब्रांड में दिखाई दी थीं
अब निया ने
लैश लीजेंड और फॉलन हेनली
के मैच में वापसी की और आते ही मैच का रुख बदल दिया
मैच में
फॉलन हेनली
ने लैश पर कुछ वार किए, लेकिन मिलिट्री प्रेस की वजह से वह मैट पर गिर गईं
लैश लीजेंड ने इसके बाद स्प्लैश लगाया और टू-काउंट हासिल किया जिससे मैच में उनका पलड़ा भारी हो गया था
तभी निया जैक्स ने सरप्राइज एंट्री करके लैश को ब्लाइंडसाइड से गिरा दिया जिसका फायदा उठाकर फॉलन हेनली ने फेमसर मारा और मैच जीत लिया
मुकाबले के बाद भी निया ने लैश को नहीं छोड़ा और एनीहिलेटर से मारा जिसके बाद सारा हॉल हूटिंग से गूंज उठा