WWE SmackDown में इन 2 स्टार्स की बनी जोड़ी, मिला नया नाम

शार्लट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस इस समय WWE स्मैकडाउन की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक बन गई हैं

फ्लेयर और ब्लिस इवोल्यूशन में उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन के चलते नई महिला टैग टीम चैंपियन का हिस्सा बनीं

क्वीन काफी समय से ब्लिस के साथ टीम बनाने के लिए राजी नहीं थीं। वह यह कहती थी कि वह दोस्त नहीं बनना चाहतीं

एलेक्सा ने आखिरकार फ्लेयर को यह कहकर राजी कर लिया कि वे दोस्त तो नहीं हैं, लेकिन फिर भी वे साथ मिलकर काम करेंगी

स्मैकडाउन में, जो टेसीटोर ने उन्हें "वी आर नॉट फ्रेंड्स" टीम कहा था। उनकी दोनों टी-शर्ट पर एक ही नाम लिखा था

एक अजीब ट्विस्ट के साथ ये शब्द टीम का नया नाम बन गया हैं। कई ट्रोलर्स इन्हें इस नाम से ट्रोल भी कर रहे हैं

अब देखना ये होगा कि इनकी नई टीम नए नाम के साथ समरस्लैम में बेल्ट जीत पाती हैं या नहीं