SummerSlam में CM Punk को हराने के लिए इन Stars का साथ ले सकते हैं Seth Rollins
WWE समरस्लैम 2025 इवेंट लगभग आ ही गया है। कई बड़े मुकाबलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें रिया रिप्ले-इयो स्काई-नाओमी और जॉन सीना-कोडी रोड्स शामिल हैं
सेथ रॉलिन्स को सैटरडे नाइट मेन इवेंट में चोट लगने से वे इस शो से दूर रहेंगे, लेकिन वह मैच में दखल दे सकते हैं
लंबे समय से चल रहे झगड़े के कारण द विजनरी, सीएम पंक को हराने के लिए किसी को नियुक्त कर सकते हैं
इनमें सबसे पहला नाम ड्रू मैकइंटायर का है जो सीएम पंक से पहले ही नफरत करते हैं
ड्रू मैकइंटायर WWE रिंग के एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और दोनों के बीच की पुरानी दुश्मनी इस स्टोरी को और रोमांचक बना सकती है
सैमी जैन भी इसमें अच्छा विकल्प बन सकते हैं लेकिन रॉ में एक लोकप्रिय बेबीफेस फिलहाल रिंग से दूर हैं
करियन क्रॉस कई महीनों से कह रहे हैं कि सैमी जैन तब तक आगे नहीं बढ़ पाएंगे जब तक वह डार्क साइड में नहीं जाते
जैन, रॉलिंस द्वारा नियुक्त किए जाने और द बिगेस्ट पार्टी ऑफ द समर में पंक को गोल्ड मेडल से दूर करके क्रॉस को सही साबित कर सकते हैं
WWE में कई बार के विश्व चैंपियन, पूर्व UFC चैंपियन ब्रॉक लैसनर रॉलिन्स के लिए गोल्डन कार्ड हो सकता है
द बीस्ट काफी समय से रिंग से दूर हैं। पॉल हेमन ने रॉलिंस के घायल होने पर पहले ही प्लान बी का जिक्र किया था
अब संभावना है कि पाल द बीस्ट से संपर्क करके उनके समर्थक पंक पर हमला करवा सकते हैं, जो काफी रोमांचक होगा