SummerSlam 2025 से पहले Jacob Fatu का वार, इस WWE दिग्गज को हराया
समरस्लैम 2025 में कुछ ही समय रह गया है। इससे पहले जेकब फाटू के शानदार मुकाबले की अब हर तरफ चर्चा हो रही है
इस हफ्ते स्मैकडाउन में बैकस्टेज एक दिलचस्प पल आया जब सोलो सिकोआ को द मिज से बात करते देखा गया
इसके बाद पूर्व यूएस चैंपियन जैकब फाटू के पास गए और उनसे पिछली मुलाकातों के बारे में बात की
इसी बीच मिज ने फाटू को थप्पड़ जड़ दिया। मुस्कुराते हुए जैकब फाटू ने उनकी चुनौती स्वीकार कर ली
रिंगसाइड पर सोलो सिकोआ और एमएफटी की मौजूदगी के बावजूद जैकब ने द मिज को बुरी तरह हरा दिया
बाद में गुस्साए एमएफटी ने उन पर हमला कर दिया और जिमी उसो ने उनकी मदद करने चाही, लेकिन आंकड़ों का खेल एमएफटी के पक्ष में रहा
फैंस ने जेकब फाटू के प्रर्दशन की खूब प्रशंसा की और उन्हें चियर करके मोटिवेट करते नजर आए