इन कारणों से WWE में हो सकती है Legendary The Undertaker की वापसी

रेसलमेनिया XL मैच के बाद से अंडरटेकर को WWE टीवी पर कभी-कभार ही देखा गया है

अंडरटेकर ने आखिरी बार रेसलमेनिया में द रॉक को जबरदस्त चोकस्लैम दिया था, जिससे कोडी रोड्स को WWE चैंपियन बनने में मदद मिली थी

द फिनोम WWE के सबसे दिग्गज नामों में से एक हैं और WWE जगत को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है

WWE ने फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए द फिनोम को अगले हफ्ते NXT में लाने की तैयारी की है

Undertaker की वापसी का कारण ट्रिक विलियम्स को उनका अनादर करने के लिए सबक सिखाना हो सकता है

विलियम्स हाल ही में 'टेकर' पर कुछ गलत टिप्पणियां करने के लिए खूब सुर्खियों में रहे जिनका बदला अब टेकर उनसे ले सकते हैं

अगर उनकी हृदय संबंधी समस्याएं उन्हें अनुमति देंगी, तो द डेडमैन आखिरी मैच के लिए रिटायरमेंट से वापसी कर सकते हैं

फेनोम की यह वापसी दुनिया भर के फैंस का धन्यवाद करने और अगले प्रीमियम लाइव इवेंट्स की बड़ी घोषणाओं के लिए हो सकती है