चंडीगढ़: भारत पाकिस्तान के बिच चल रहे तनाव के दौरान पंजाब मे मौसम ने भी अपना मिजाज बदल लिया है। देर शाम अलग अलग जिलों मे तेज हवाओ के चलने के बाद बादल गरजते और बिजली कड़कती दिखाई दी। .
मानो जैसे कुदरत भी पाकिस्तान को ललकार कर कह रही हो कि वह अपने नापाक इरादों से बाज आ जाये। नहीं तो भारतीय सेना हर हमले का जवाब देने के लिए खड़ी है।
वही मौसम विभाग के अधिकारियो ने पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, मोगा, मलेरकोटला, पटियाला, एस.ऐ.एस नगर, संगरूर, बरनाला में अगले कुछ घंटे तेज हवाओ और आंधी चलने की चेतावनी दी है।