मोहाली : पंजाबी इंडस्ट्री से दुख भरी खबर सामने आई है। जहां पंजाबी गायक आर सुखराज की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दरअसल मोहाली में हुए भयानक सड़क हादसे में पंजाब गायक आर. सुखराज की मौत हो गई है।
जिसके चलते उनके फैन्स व परिजनों में शौक की लहर डूब गई है तथा इलाके में माहौल गमगीन हो गया है। बता दें कि आर. सुखराज जिन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कई मशहूर गानें गाएं थे, दरअसल अब इस दुनिया में नहीं रहे।