39 छात्रों ने ज्वाइन की एनसीसी
ऊना/ सुशील पंडित : राजकीय महाविद्यालय खड्ड में एनसीसी विंग मिलने से खुशी की लहर दौड़ गई है। कॉलेज को एनसीसी आर्मी विंग मिलने के पश्चात एनसीसी अधिकारियो ने कॉलेज का दौरा किया । और छात्रों को एनसीसी यूनिट के बारे में विस्तार से जानकारी दी । और बताया गया कि देश सेवा में एनसीसी कैडेट का विशेष रोल है और जवानों में देश सेवा की भावना के साथ साथ नेतृत्व क्षमता का विकास होता है । इस दौरान छात्रों को एनसीसी में सिलेक्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई । एनसीसी में शामिल होने के लिए स्टुडेंट्स ने खासी दिलचस्पी दिखाई है । इस दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल आरके सैनी के निर्देशन में एनसीसी के योग्य विद्यार्थियों के लिए चयन प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें 39 विद्यार्थियों ने भाग लिया इनमें 25 छात्राएं और 14 छात्र सम्मिलित रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरके शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की । इस अवसर पर प्रोफेसर लखबीर सैनी, एनसीसी केयरटेकर प्रोफेसर रविराज, डॉ आरती, हवलदार सुनील कुमार, हवलदार राजेश कुमार, व हवलदार मनोज कुमार उपस्थित रहे ।