यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर जिले के कस्बा साडोरा के गांव पानी वाला में भारी बारिश के चलते पहाड़ पर बना एक बांध टूट गया। इस हादसे के बाद इलाके में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और कई गांवों के पानी की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, बारिश के कारण बांध में अत्यधिक दबाव बन गया था, जिसके कारण उसकी दीवारें टूट गईं। पानी का बहाव तेज होने से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं और अलर्ट पर रहें। राहत एवं बचाव दलों को भी तैयार रखा गया है। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन माल का काफी नुक्सान हुआ है।