पठानकोट: पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में मैदानी इलाकों में जलस्तर बढ़ रहा है। नदियों और नहरों में पानी उफान पर आ चुका है। इससे भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसके चलते अब हमारी टीम पंजाब और हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाली चक्की नदी के पुल पर पहुंची।
इस दौरान हमने देखा कि चक्की में पानी उफान पर था। इस दौरान जब हमने मौके पर मौजूद लोगों के साथ बात की तो उन्होंने बताया कि पहाड़ों में बारिश होती है तो उसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलता है। आप देख सकते हैं कि चक्की नदी में पानी उफान पर है।
लोगों ने कहा कि तीन साल पहले भी चक्की में पानी घुसने से रेलवे का पुल बह गया था और सड़क पुल के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए थे। ऐसे में लोगों की आवाजाही के लिए रास्ता भी बंद कर दिया था। लोगों ने कहा कि उस समय लोगों को काफी मुश्किलों से भी जूझना पड़ा था।
लोगों ने सरकार से अपील भी की है कि वो उचित व्यवस्था करें ताकि पानी के बहाव से इन पुलों को कोई नुकसान न हो और लोगों की समस्या का समाधान भी हो पाए।