पानी ने खराब किया कच्चा व तैयार माल
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी बरोटीवाला मार्ग पर गैस प्लांट के पास दवाइयां बनाने वाली कंपनी आयन हेल्थ केयर में भारी बारिश होने के कारण रोड का पानी घुस गया है। जिसके कारण कंपनी का भारी नुकसान हो गया है। बुधवार रात को हुई मूसलाधार बारिश के कारण कंपनी परिसर में पानी घुस गया है।
पानी लगभग चार-चार फीट तक कंपनी में घुस गया। जिसके कारण कंपनी में पड़ी मशीनरी वह अन्य सामान खराब हो गए । कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डीपी वार्ष्णेय ने बताया कि बुधवार रात को हुई तेज बारिश के कारण कंपनी परिसर में पानी घुस गया जिससे कि कंपनी को लगभग 3 करोड रुपए का नुकसान हो गया है जिसमें कि उनकी कंपनी की मशीन ने कच्चा माल तैयार माल पूरी तरह से भी गया जो की पूरी तरह से खराब हो गया है