डलहौजीः प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी के बकरोटा में फिरोज बिल्ला कोठी के चौकीदार पवन का पूरा घर भूस्खलन के कारण पूरी तरह खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि बीती रात 10:00 बजे जब पवन अपने परिवार सहित सो रहा था तो उसे ऊपर से कुछ गिरने की आवाज आई। जब वह परिवार सहित बाहर निकला तभी उसका घर भूस्खलन में ढह गया। वह कुछ भी नहीं बचा पाए।
वहीं गनीमत यह रही कि पूरा परिवार भूस्खलन की चपेट में आने से बच गया। एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज ने मौके पर पहुंचे मुआयना लिया और परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन उन्हें हर संभव मदद प्रदान करेगा।