नेशनल डेस्क। भोपाल पुलिस ने एक 21 साल के युवक को गिरफ्तार किया है जो अपने घर पर ही नकली नोट बनाकर बाजार में चलाता था। पुलिस को उसके घर से 2 लाख से ज्यादा के नकली नोट, प्रिंटर और नोट बनाने का पूरा सामान मिला है। आरोपी पहले प्रिंटिंग प्रेस में काम कर चुका है, इसलिए उसे रंग और कटिंग का अच्छा अनुभव था।
कैसे पकड़ा गया आरोपी
एडिशनल डीसीपी जोन-2 गौतम सोलंकी ने बताया कि 14 नवंबर को सूचना मिली कि काले रंग की शर्ट पहने एक युवक निजामुद्दीन इलाके में 500-500 रुपये के नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और विवेक यादव नाम के युवक को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 500 रुपए के 23 नकली नोट मिले, जो देखने में बिलकुल असली जैसे थे।
मोबाइल में मिले नकली नोट बनाने के वीडियो
युवक को थाने लाकर जब पुलिस ने उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें नकली नोट बनाने के तरीके बताए गए कई वीडियो मिले। वह इन वीडियो को देखकर ही नोट बनाना सीख गया था और इसे बार-बार देखता था।
इंटरनेट से सीखी नकली नोट बनाने की तरकीब
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इंटरनेट पर वीडियो देखकर नकली नोट बनाना सीख गया। वह हर नोट को कई बार जांचता था ताकि वह बिल्कुल असली जैसा दिखे। प्रिंटिंग प्रेस में काम करने का अनुभव उसके लिए बहुत मददगार साबित हुआ।
कैसे बनाता था नकली नोट
विवेक नोट बनाने के लिए खास तरीके अपनाता था जैसे ऑनलाइन से खास तरह का कागज मंगाता था इसके बाद ब्लेड और पेंसिल से कागज की सटीक कटिंग और मार्किंग करता था। दूसरे कागज पर आरबीआई की पट्टी जैसी स्टिकर चिपकाकर दोनों को जोड़ता था। प्रिंटर से नोट का प्रिंट निकालकर उसे ठीक आकार में काटता था। आखिर में वॉटरमार्क जैसी डिटेल जोड़कर उसे असली जैसा बना देता था।
5 लाख से ज्यादा के नकली नोट बाजार में चला चुका था
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अब तक 5 से 6 लाख रुपए के नकली नोट बाजार में चला चुका है। वह अपने घर से दूर इलाके में जाकर छोटी चीजें खरीदता था और बदले में खुले असली नोट ले लेता था। इस तरह वह नकली नोटों को असली नोटों में बदलकर लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
