ऊना/सुशील पंडित: टक्का गांव के ग्रामीण वार्ड नंबर दो के निवसीयों ने सरकार द्वारा विकास कार्य को लेकर किए जा रहे खोखले दावों को लेकर बड़ी हैरानी जाहिर की। किस तरह विकास कार्य को लेकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है उन्होंने कहा हमने मोहल्ले के रास्ते के लिए व सिंचाई सुविधा के लिए बार-बार मंत्री के आगे अलग-अलग जनमंच में मुद्दा उठाया गया। जिसको लेकर उन्होंने झूठे आश्वासन दिए और समस्या का समाधान नहीं किया गया और न ही किसी तरह की धनराशि दी गई। लोगों का कहना है कि हमने गांव बसाल में हुए जनमंच 2020 में मांग की गई थी कि हमें रास्ते की सुविधा दी जाए। जिसमें मंत्री ने एक माह का आश्वासन दिया जोकि झूठा निकला इसके बाद भी बार-बार जब कहीं भी मंत्री की सभाएं होती थी वहां पर भी यह मांग बार-बार की गई लेकिन उसका आज दिन तक भी किसी भी तरह के अनुदान को लेकर कार्यवाही नहीं की गई। जिसको लेकर मोहल्ला वासियों के मन में सरकार के प्रति रोष है इन्हीं बातों से खफा होकर मोहल्ला वासियों ने विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने का मन बना लिया है। वार्ड नंबर 2 निवासी बलराज कुमार, मनोज कुमार, रामकृष्ण शर्मा, सुषमा देवी, उर्मिला देवी, उषा रानी, सीमा देवी, गोविंद सागर, ज्ञान सागर, उषा सिंह, सुलोचना देवी, धर्मपाल, सुरेश कुमार, प्रवीण कुमारी ,रामकुमार, मधुबाला, विपन कुमार, पुष्पा, विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, संजीव कुमार इत्यादि शामिल थे।

- Advertisement -