चंडीगढ़। देश भर में रंक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं, देश विरोधी लोग अपने गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच खरड़ के अंतर्गत आने वाले VR punjab Mall को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद कर्मियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए VR punjab Mall को चारों तरफ से घेर लिया और लोगों को बाहर कर दिया और उसके बाद मॉल की तलाशी ली गई है।
बम निरोधक व डॉग स्कवॉयड टीमें भी मौके थी। हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला है। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। लेकिन इस बारे में अभी कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। जहां, पुलिस को अभीतक मॉल के अंदर कुछ भी नहीं मिला है।
ईमेल पर मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
पुलिस ने बताया कि VR punjab Mall को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसमें लिखा गया है कि इस Mall में बम रखा गया है। जिसके चलते उन्होंने Mall में पहुंचकर जांच की शुरू की। इस दौरान फौरी तौर पर बम निरोधक व डॉग स्कवॉयड टीमें को मौके पर बुला लिया गया।