चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को शाम 17.00 बजे तक 61 प्रतिशत मतदान हुआ। आयोग से प्राप्त आंकडों के अनुसार शाम 17.00 बजे तक मेवात जिले में सबसे अधिक 68.28 प्रतिशत और गुरुग्राम में सबसे कम 49.97 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिसके बाद चुनाव के एग्जिट पोल भी आने शुरू हो चुके हैं। अधिकांश एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि ये केवल एग्जिट पोल हैं। इसका रिजल्ट से कोई लेना-देना नहीं है। कई बार एग्जिट पोल और चुनावी नतीजे में बड़े अंतर देखने को मिल जाता है. बीजेपी को इस बार हरियाणा में एंटी इंकमबेंसी से जूझना पड़ा है।
एग्जिट पोल में कांग्रेस को मिल रही है जीत
एक चैनल के एग्जिट पोल के अनुमान में हरियाणा में बीजेपी को 20-32 सीट, कांग्रेस को 46-61 सीट, जेजेपी को 0-1, इनेलो को 2-3 और अन्य के खाते में 3-5 सीट मिलने का अनुमान है।
इन जिलों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान
अम्बाला में 62.26 प्रतिशत, भिवानी में 63.06, चरखी दादरी में 58.10, फरीदाबाद में 51.28, फतेहबाद में 67.05, हिसार में 64.16, झज्जर में 60.52, जींद में 66.02, कैथल में 62.53, करनाल में 60.42, कुरुक्षेत्र में 65.55, महेन्द्रगढ़ में 65.76, पलवल में 67.79, पंचकुला में 54.71,पानीपत में 60.52, रेवाड़ी में 60.91, रोहतक में 60.56, सिरसा में 65.37, सोनीपत में 56.69 और यमुनानगर जिला में 67.93 प्रतिशत मतदान हुआ।
कुल 1,031 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनमें 930 पुरुष और 101 महिलाएं शामिल हैं। इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन सभी उम्मीदवारों के किस्मत को फैसला मतदान की समाप्ति के बाद ईवीएम में बंद हो जायेगा। आगामी आठ अक्टूबर को होने वाली मतगणना में हरियाणा सहित जम्मू-कश्मीर के भी चुनाव परिणाम आयेंगे और 10 अक्टूबर को चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से संपन्न हो जायेगी।