ऊना/सुशील पंडित: राजकीय वरिष्ठ विद्यालय वालीबाल के स्कूली छात्रों ने आपदा से लड़ने के गुर सीखे। जागरूकता अभियान की मुहिम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल वालीबाल के स्टुडेंट्स ने रेस्क्यू के बारे मे विस्तार से जानकारी हासिल की। मॉकड्रिल में होमगार्ड्स विभाग के कम्पनी कमांडर मोहिंदर सिंह ने आपदा के दौरान बचाव के विभिन्न तरीके बताए। घायलों के एक स्थान से सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रैक्टिकल करवाया गया।
बताया गया की आपदा की घटना घटित होने पर टोल फ्री नंबर 1077 डायल करें।ओर विभाग की सेवाए लें। इस दौरान ये भी बताया कि आपदा के समय अपना बचाव करते हुए अन्य लोगों की अनमोल जानों को बचाने का जिम्मा हम सभी का होता है। ऐसी स्थिति में हमें अपनी आत्मरक्षा करने व जान माल को बचाने का हूनर होना सबके लिए जरूरी है ।प्रेक्टिकल करके दिखाए गए। उन्होंने स्टूडेंट्स से जागरूकता को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया।इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल समेत अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।