टिक्का शिवेंद्र पाल कुटलैहड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की
ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के तहत नेहरू युवक मंडल अरलू द्वारा आयोजित 7वीं दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ शनिवार अरलू स्कूल में किया गया। खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ में टिक्का शिवेंद्र पाल कुटलैहड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस खेल प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता टीमों को 11000 ओर 8100 की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। युवक मंडल के अध्यक्ष अभय राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी। वहीं समापन समारोह में पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
टिक्का शिवेंद्र पाल ने युवाओं को प्रोत्साहन के लिए 5100 रुपए की नकद राशि दान दी। शिवेंद्र पाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं, बल्कि युवाओं को नशे और गलत राह से दूर रखते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे खेल को खेल भावना से खेलें और अनुशासन को सर्वोपरि रखें।
आज इस प्रतियोगिता में अरलू बी ओर सरोह की टीम में खेला गया जिसमें अरलू बी विजेता रहा दूसरा मुकाबला अरलू ए ओर धुंधला की टीम में खेला गया जिसमें अरलू विजेता रही। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान अरलू महिंद्र सिंह, युवक मंडल के अध्यक्ष अभय राणा, प्रिंस,विशाल, भूपेंद्र शर्मा,पिंटू, मनदीप, कृषु, रजनीश, निखिल, सुजल आदि युवा मौजूद रहे।