ऊना /सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के वोकेशनल कोर्स के छात्रों ने रिलायंस ट्रेंड्स ऊना द्वारा प्रायोजित फैशन शो (रैंप वॉक) में भाग लिया। महाविद्यालय के वोकेशन कोर्स ट्रेनर खुदरा प्रबंधन गौरव सांख्यान ने बताया कि इस शो में महाविद्यालय के बी.वॉक खुदरा प्रबंधन के 40 छात्रों को भाग लेने का अवसर मिला। इस फ़ैशन शो में नये सीजन कलेक्शन 2023 फैशन के साथ रैंप शो किया गया। पहली बार इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने पर
विद्यार्थी काफी उत्साहित थे।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खुदरा प्रबंधन के छात्रों को परिधान उद्योग के प्रबंधन तथा विपणन प्रणाली की बारिकियों से अवगत कराने के साथ ही नये फैशन की थीम को भी समझाना है। रिलायंस ट्रैंड द्वारा फ़ैशन शो में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मौका देने के लिए स्थानीय स्टोर के प्रबंधक अश्वनी और मुकेश का आभार व्यक्त किया।