ऊना/सुशील पंडित: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज हमीरपुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भेंट की। इस दौरान उन्होंने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तीन महत्वपूर्ण और लंबे समय से लंबित विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की और इनके शीघ्र निष्पादन की मांग की।
कंवर ने अनुराग ठाकुर को सौंपे गए डिमांड चार्टर में बताया कि केंद्रीय विद्यालय बंगाणा के भवन निर्माण एवं अन्य सम्बद्ध कार्यों का करीब 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन शेष कार्य लंबे समय से रुका हुआ है, जिससे विद्यार्थियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने इसके त्वरित पूरा किए जाने की आवश्यकता जताई।
इसी प्रकार, राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में बनाए जा रहे इनडोर स्टेडियम का कार्य भी 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, परंतु इसका शेष कार्य भी अधर में लटका है। कंवर ने कहा कि यदि यह स्टेडियम शीघ्र पूरा होता है तो इससे क्षेत्रीय युवाओं को खेलों के क्षेत्र में बेहतर अवसर मिल सकेंगे।
इसके अतिरिक्त, मंदली-लठियाणी पुल के साथ प्रस्तावित बाईपास मार्ग की योजना को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई। कंवर ने कहा कि प्रस्तावित बाईपास यदि मौजूदा लठियाणी बाजार को दरकिनार करता है तो इससे स्थानीय छोटे व्यापारियों की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि झील से बाजार तक की पुरानी और मौजूदा सड़क को भी बाईपास के साथ जोड़ा जाए, ताकि व्यापारिक गतिविधियों को नुकसान न हो और आम जनता की भावनाओं का भी सम्मान बना रहे।
वीरेंद्र कंवर ने अनुराग ठाकुर से आग्रह किया कि वे इन तीनों मामलों में व्यक्तिगत हस्तक्षेप कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करवाएं, ताकि कुटलैहड़ क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिल सके।