बठिंडाः जिले में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां हलका तलवंडी साबो से किसान संगठनों द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ चुके किसान नेता दविंदर सिंह सरां की हत्या की दुखद खबर सामने आई है। पुलिस अधिकारियों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घरेलू जमीन विवाद के दौरान किसान नेता दविंदर सिंह सरां को उनके पुत्र ने साथियों के साथ मिलकर 10 मई को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
आज ईलाज के दौरान सरां की मौत हो गई। तलवंडी साबो पुलिस ने मृतक किसान नेता की पत्नी सुखविंदर कौर निवासी गुरुसर जगह के बयानों पर नेता के पुत्र अमनिंदर सिंह और उसके 2 साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।