नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ शर्मा बाबा नीम करोली के दर्शन करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने बाबा के आश्रम व समाधि स्थल का भी दौरा किया। बता दें कि स्टार कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खास बात ये है कि वीडियो में विराट और अनुष्का के साथ उनकी बेटी वामिका भी नज़र आई, जो कि क्यूट सी हरकतें वीडियो में करती दिखीं। जिसे देख कर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि स्टार कपल दो दिन के दौरे पर वृंदावन पहुंचे हैं । जहां से ये वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली व अनुष्का शर्मा बाबा को माथा टेक रहे हैं उसी वक्त क्यूट वामिका कुछ शरारत भरी नज़रों से इधर-उधर देखती हुई नज़र आती है। इससे पहले कपल ने दुबई में न्यू इयर सेलिब्रेट किया था। फिलहाल विराट -अनुष्का बेटी वामिका संग वक्त बिता रहे हैं।
