जालंधरः राज्य से नशों पर लगाम कसने के लिए अब लोग भी बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। इसका उदाहरण शहर के साथ लगते गांव दयालपुर से देखने को मिला। जहां, नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और 4 गांवों के लोगों ने लगातार नशे से जुड़ी घटनाओं और लूटपाट से परेशान होकर सहमति से नाकाबंदी कर दी। इसी नाकाबंदी में ग्रामीणों ने 2 बाइक पर आ रहे लोगों को पकड़ा। हालांकि तलाशी के दौरान एक भाग निकला। एक की तालाशी में धारदार हथियार और आपत्तिजनक सामग्री मिली।
न-शे के खिलाफ ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा, की नाकाबंदी, बाइक सवार युवक हथि-यारों सहित काबू
news:https://t.co/5Ck1VWv7Eq#AntiDrugs #VillagersAction #RoadBlockade #ArmedBikerHeld #WatchVideo #BreakingNews pic.twitter.com/UykWNqklnc— Encounter India (@Encounter_India) December 21, 2025
ग्रामीणों के अनुसार तलाशी के दौरान युवकों के पास से आपत्तिजनक सामग्री और तेजधार हथियार निकला। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उसको पीटा। पूछताछ की कि वे गांव में इस तरह क्यों घूम रहे हैं। इसपर उसका कहना था कि वह अपने दोस्त से मिलने आया था। जब पूछा कि दोस्त कहा रहता है तो युवक के पास कोई जवाब नहीं था। युवक का गांव से कोई लेना देना नहीं था। गांव वालों ने उसे पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि नशे के कारण बाहरी और अनजान लोग गांव में आकर अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं।
गांव के लोगों ने बताया कि नशेड़ी लोगों ने अकेले बंदे का रास्ते से गुजरना मुश्किल कर दिया था। उनका कहना है कि आए दिन इस रोड पर लूट की वारदात होती रहती थी। पुलिस को भी कई बार इसके बारे में शिकायत दी थी, लेकिन उसके बावजूद वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही थीं। नशे बाज लुटेरे महिलाओं और बुजुर्गों को शिकार बना रहे थे। कुछ दिन पहले हमारे सरकारी स्कूल की मैडम स्कूल से छुट्टी कर घर जा रही थीं। रास्ते में उनका मोबाइल व नकदी छीन ली। एक ने बताया कि हमारे गांव के बुजुर्ग को रोक कर तेजधार हथियार दिखा उसकी सोने की मुंदरी ले गए।
ग्रामीणों का आरोप है कि नशे के आदी और असामाजिक तत्व हथियारों के साथ गांव में आते थे और वारदात को अंजाम देकर मोबाइल फोन व नकदी छीन लेते थे। इसके बाद उसी पैसे से दोबारा नशा खरीद लिया जाता था। कई बार प्रशासनिक अधिकारी गांव में पहुंचे, लेकिन हालात में कोई खास सुधार नहीं हुआ जिसके बाद गांव के लोगों ने खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने प्रशासन से भी मांग की है कि नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।