सिरोहीः भैंस चोरी के आरोप में 4 में से 2 को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने लात-घूंसों और लाठियों से जमकर पिटाई की। इसके बाद उनकी पिकअप को आग के हवाले कर दिया। घटना पांडुरी रोड स्थित राजहंस कॉलोनी की बताई जा रही है।
तलहटी निवासी लालाराम ने बताया कि उसकी 5 भैंसें रोजाना खेत के पास कुएं पर चरने जाती हैं। मंगलवार रात जब वह भैंसों को देखने पहुंचा तो दो भैंसें गायब थीं। शक हुआ तो परिवार और ग्रामीणों के साथ खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान हरिदर्शन कॉलोनी के पास एक पिकअप में 2 भैंसें दिखाई दीं। पास ही कुछ युवक खड़े थे, जो भैंसों को चोरी कर ले जाने की फिराक में थे।
ग्रामीणों ने मौके पर शोर मचाया तो चार में से दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, जबकि दो को पकड़ लिया गया। गांव में रोजाना हो रही पशु चोरी की घटनाओं से ग्रामीण पहले ही गुस्से में थे। जब चोर पकड़ में आए तो भीड़ उग्र हो गई और पिकअप ड्राइवर व उसके साथी को लाठियों से जमकर पीटा गया। फिर पिकअप से भैंसों को नीचे उतारकर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया।
एसआई गोकुलराम ने बताया कि सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की मदद से पिकअप में लगी आग बुझाई गई। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर राजेंद्र और उसके साथी समीर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनको भैंस भरने के लिए बुलाया था। चोरी की वारदात के बारे में उनको नहीं बताया। हालात को देखकर दोनों आरोपी मौका पाकर भाग गए और ग्रामीणों ने हमें पकड़ लिया। तलहटी निवासी लालाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।